ताप कटिबंधों के नाम

ताप कटिबंधों

ताप कटिबंधों के नाम

  1. उष्ण कटिबंध
  2. उत्तरी शीतोष्ण कटिबंध
  3. दक्षिणी शीतोष्ण कटिबंध
  4. उत्तरी शीत कटिबंध
  5. दक्षिणी शीत कटिबंध

1. उष्ण कटिबंध -

उष्ण कटिबंध भूमध्य रेखा के 23 1/20 उत्तर से 23 1/20 दक्षिण अक्षांशों के मध्य स्थित हैं । इस ताप कटिबंध मं प्राय: वर्ष भर सूर्य की किरणें लंबवत् पड़ती है। 21 मार्च और 23 सितम्बर के दिन को मध्यान्ह कालीन सूर्य भूमध्यरेखा के ठीक ऊपर होता है । 21 जून को कर्क रेखा तथा 22 दिसम्बर को मकर रेखा के ठीक ऊपर लंबवत् पड़ता है भूमध्य रेखा पर दिन-रात की अवधि बराबर होती है।

2. शीतोष्ण कटिबंध -

शीतोष्ण कटिबंध उष्ण कटिबंध के दोनो ओर स्थित हैं। उत्तरी गोलार्ध में 23 1/20 उत्तरी अक्षांश से 66 1/30 उत्तरी अक्षांश तथा दक्षिणी गोलार्ध में 23 1/20 दक्षिणी अक्षांश से 66 1/20 दक्षिणी अक्षांश के बीच स्थित है । जब उत्तरी गोलार्ध में ग्रीष्म ऋतु होती है, तो दक्षिणी गोलार्ध में शीत ऋतु होती है।

3. शीत कटिबंध  -

शीतोष्ण कटिबंध के समान ही शीत कटिबंध भी दोनों गोलार्धो मे है उत्तरी शीत कटिबंध 66 1/20 उत्तरी अक्षांश से उत्तरी ध्रुव (900 अक्षाशं) तक स्थित है। तथा दक्षिणी शीत कटिबंध 66 1/20 दक्षिणी अक्षांश से दक्षिणी ध्रुव (900 द. अक्षांश) तक विस्तृत हैं शीत कटिबंध में हमेशा सूर्य की किरणें तिरछी पड़ती है ध्रुवो पर ग्रीष्म ऋतु में 6 माह का दिन शीतऋतु में 6 माह की रात होती है यह कटिबंध संसार का सर्वाधिक ठंडा प्रदेश है यहॉं धरातल पर सदैव बर्फ की मोटी परत जमी रहती हैं

Bandey

मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता (MSW Passout 2014 MGCGVV University) चित्रकूट, भारत से ब्लॉगर हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post