कविता का अर्थ, परिभाषा

कवि या रचनाकार जिस मंजिल से गुजरता है अर्थात् जो वह जीवन में भोगता है उसे वर्णित करता जाता है, वही कविता है । 

कविता की परिभाषा

महावीरप्रसाद द्विवेदी के अनुसार :– “कविता का विषय मनोरंजन एवं उपदेश जनक होना चाहिए।”

डॉ. नगेन्द्र के अनुसार - "छंदमयी की कविताओं का विषय वैयक्तिक जीवन की राग-विरागमयी,
अनुभूतियों तक सीमित रहा । "

रघुवीर सहाय :- "विचार वस्तु का कविता में खुन की तरह दौड़ते रहना कविता जो जीवन और शक्ति देता है और यह तभी संभव है जब हमारी कविता की जड़ें यथार्थ में हो ।

5 Comments

  1. बहुत ही अच्छे तरीके से व्याख्या की गई l

    ReplyDelete
  2. बहुत ही शानदार

    ReplyDelete
  3. Really very helpful content 👍👍

    ReplyDelete
  4. रचनात्मक पूर्ण से व्याख्या की गई है बहुत ही शानदार

    ReplyDelete
Previous Post Next Post