अवलोकन का अर्थ, परिभाषा एवं प्रकार

अवलोकन अंग्रेजी के ऑबजरवेशन (Observation) का हिन्दी रूपान्तर है। शाब्दिक दृष्टि से इसका अर्थ है-निरीक्षण, विचार। यह “आब्जर्व” शब्द से बना है जिसका अर्थ ध्यान देना, परीक्षा करना, अनुष्ठान करना आदि। इसका सीधा अर्थ है ऑखों से देखना। 

पी.वी.यंग के अनुसार- अवलोकन नेत्रों के द्वारा किया गया विचारपूर्वक अध्ययन है, जिसका प्रयोग सामूहिक व्यवहार तथा जटिल सामाजिक संस्थानों के साथ-साथ सम्पूर्णता का निर्माण करने वाली पृथक-पृथक इकाईयों का सूक्ष्म निरीक्षर करने की एक पद्धति के रूप में किया जा सकता है।

अवलोकन पद्धति के प्रकार

  1. अनियंत्रित अवलोकन (uncontrolled observation)
  2. नियंत्रित अवलोकन (controlled observation)
  3. सहभागी अवलोकन (interactive observation)
  4. असहभागी अवलोकन (non-participatory observation)
  5. अर्द्धसहभागी अवलोकन (semi-participatory observation)
  6. सामूहिक अवलोकन (group observation)

Bandey

मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता (MSW Passout 2014 MGCGVV University) चित्रकूट, भारत से ब्लॉगर हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post