अवलोकन अंग्रेजी के ऑबजरवेशन (Observation) का हिन्दी रूपान्तर है। शाब्दिक दृष्टि से इसका अर्थ है-निरीक्षण, विचार। यह “आब्जर्व” शब्द से बना है जिसका अर्थ ध्यान देना, परीक्षा करना, अनुष्ठान करना आदि। इसका सीधा अर्थ है ऑखों से देखना।
पी.वी.यंग के अनुसार- अवलोकन नेत्रों के द्वारा किया गया विचारपूर्वक अध्ययन है, जिसका प्रयोग सामूहिक व्यवहार तथा जटिल सामाजिक संस्थानों के साथ-साथ सम्पूर्णता का निर्माण करने वाली पृथक-पृथक इकाईयों का सूक्ष्म निरीक्षर करने की एक पद्धति के रूप में किया जा सकता है।
अवलोकन पद्धति के प्रकार
- अनियंत्रित अवलोकन (uncontrolled observation)
- नियंत्रित अवलोकन (controlled observation)
- सहभागी अवलोकन (interactive observation)
- असहभागी अवलोकन (non-participatory observation)
- अर्द्धसहभागी अवलोकन (semi-participatory observation)
- सामूहिक अवलोकन (group observation)
Tags:
अवलोकन