शराब पीने के दुष्परिणाम

बहुत से लोग शराब का सेवन जीवन की शुरूआत में ही प्रारम्भ कर देते हैं। किशोरावस्था में उम्र से बड़ा दिखने की चाहत अथवा प्रयोग के तौर पर साथियों के बीच शराब प्रयोग करने की आदत या तनाव पूर्ण स्थिति में, या अपने साथियों के बीच सामाजिक महत्व की इच्छा, शराब का सेवन शुरू करने से जुड़े हुए कुछ कारण हैं। वयस्क अपने दैनिक जीवन के तनाव से मुक्ति अथवा खुशी के पलों में शराब का प्रयोग करते हैं। अलग-अलग व्यक्तियों पर शराब की मात्रा का अलग-अलग असर पड़ता है। कुछ लोगों पर सीमित मात्रा में शराब पीने के भी दुष्प्रभाव होते हैं, चाहे वो जल्दी सामने ना आएं। लेकिन कुछ लोगों पर शराब की थोड़ी सी मात्रा का भी बुरा असर तुरंत पड़ जाता है। यह भी याद रखें कि देश के कुछ इलाकों में शराब पीना स्थानीय रिवाज़ का हिस्सा है। 

शराब पीने के दुष्परिणाम

  1. हृदय को नुकसान, हृदय रोग, स्ट्रोक एवं रक्तचाप
  2. कुछ विशेष प्रकार के कैंसर जैसे- मुख, खाने वाली नली (ग्रास नली), गला, लीवर और स्तन कैंसर होने की संभावना अधिक होती है।
  3. लीवर, किडनी एवं पेन्क्रियाज के रोगों में वृद्धि
  4. प्रतिरोधक क्षमता की कमी
  5. मानसिक रोग जैसे- शराब के सेवन पर निर्भरता, आत्महत्या की प्रवृत्ति, व्यावहारिक समस्यायें जैसे- हिंसा, चिड़चिड़ापन, अवसाद, दुर्घटना एवं चोट, जिससे मौत भी हो सकती है आदि।
  6. नशे की लत वाले व्यक्ति को परिवार एवं दोस्तों द्वारा छोड़ देना।
  7. आजीविका का नुकसान - जिससे पूरा परिवार परेशान होता है।
  8. गर्भवती महिला द्वारा शराब का सेवन करने से प्रसव के समय जटिलतायें हो सकती हैं। साथ ही बच्चे में भी जन्मजात दोष होने की संभावना भी हो सकती है।

Bandey

मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता (MSW Passout 2014 MGCGVV University) चित्रकूट, भारत से ब्लॉगर हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post