उपसर्ग

उपसर्ग किसे कहते हैं उपसर्गों की विशेषताएँ ?

‘उपसर्ग’ उस शब्दांश या अव्यय को कहते हैं, जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करता है। यह दो शब्दों (उप-सर्ग) के योग से बनता है। ‘उप’ का अर्थ ‘समीप’, ‘निकट’, या ‘पास’ में’ है। ‘सर्ग’ का अर्थ है सृष्टि करना। ‘उपसर्ग’ का अर्थ है पास में बैठक…

उपसर्ग किसे कहते हैं इसके प्रकार और उनके उदाहरण

शब्दों के आरंभ में लगाकर ( सु + पुत्र = सुपुत्र) शब्दों के अर्थ को सर्वथा परिवर्तित कर देने वाले शब्दांश उपसर्ग कहे जाते हैं। उपसर्ग शब्दों जैसे अ, कु, अधि, अति आदि का स्वतंत्र प्रयोग नहीं होता लेकिन इनके योग से शब्दों के अर्थ में विशेषता उत्पन्न हो ज…

More posts
That is All