हिंदी व्याकरण

शब्द शक्ति किसे कहते हैं शब्द शक्ति के भेद?

शब्द से अर्थ का बोध होता है। इसमें शब्द बोधक है और अर्थ बोध्य। ‘गाय का दूध पीओ’ में गाय और दूध शब्द हैं, इनसे गाय-पशु और दूध-वस्तु का बोध कराया जाता है। प्रयोग या उपयोग में अर्थ (वस्तु) ही आता है, शब्द नहीं। शब्द अर्थ (वस्तु) का बोध कराकर निवृत्त हो ज…

प्रत्यय किसे कहते हैं प्रत्यय मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं ?

नवीन शब्द का निर्माण करने के लिए शब्दों के अंत में जोडे़ गए शब्दांशों को प्रत्यय कहते हैं। जैसे कृ + त्वा = कृत्वा (करके) । प्रत्यय दो प्रकार के होते है:- कृत प्रत्यय तद्धित प्रत्यय प्रत्यय किसे कहते हैं वे शब्दांश जो किसी शब्द के अन्त में लगकर उस शब्…

उपसर्ग किसे कहते हैं इसके प्रकार और उनके उदाहरण

शब्दों के आरंभ में लगाकर ( सु + पुत्र = सुपुत्र) शब्दों के अर्थ को सर्वथा परिवर्तित कर देने वाले शब्दांश उपसर्ग कहे जाते हैं। उपसर्ग शब्दों जैसे अ, कु, अधि, अति आदि का स्वतंत्र प्रयोग नहीं होता लेकिन इनके योग से शब्दों के अर्थ में विशेषता उत्पन्न हो ज…

समास किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं?

दो या अधिक शब्दों का मिलकर इस प्रकार एक हो जाना कि उनके बीच के संयोजक शब्दों और कारक चिह्नों का लोप हो जाए, समास कहलाता है। समास का तात्पर्य है संक्षिप्त रूप में समीपस्थ हो जाना। संस्कृत में इनका विशेष महत्व है, पर हिंदी में भी समास पदों का काफी प्रयो…

More posts
That is All