लागत अंकेक्षण क्या है?

लागत अंकेक्षण क्या है?

लागत अंकेक्षण क्या है?

सन् 1965 मे भारतीय कम्पनी अधिनियम मे एक क्रांतिकारी परिवर्तन करके लागत अंकेक्षण (cost Audit) के सम्बन्ध में धारा 233 (B) जोडी गई। इस प्रकार भारतवर्ष विश्व में ऐसा देश बन गया जहां लागत अंकेक्षण को सर्वप्रथम वैधानिक मान्यता दी गई। इससे जहां विश्व में इसका गौरव बढा है, वहीं स्वदेश में भी लेखा व्यवसाय को एक नई दिशा मिली है। 

परिव्यय अंकेक्षण को परिभाषित किया जा सकता है -
  1. लागत अंकेक्षण लागत लेखो की जांच है। इस परिभाषा के अनुसार लागत अंकेक्षण के अन्तर्गत केवल यह जांच की जाती है कि जो लागत लेखे तैयार किये गये है, वे सही है अथवा नहीं। इसके अन्तर्गत यह नहीं देखा जाता है कि लागत सम्बन्धी वह सूचना सही है अथवा नही, जिसके आधार पर वे लेखे तैयार किये गये है। 
  2. लागत अंकेक्षण किसी संस्था की लागत सम्बन्धी सूचना की जॉच है। इस परिभाषा के अनुसार लागत अंकेक्षण के अन्तर्गत लागत सम्बन्धी समस्त सूचना की जॉच की जाती है, अत: यह परिभाषा से अधिक विस्तृत है। कम्पनी अधिनियम के अन्तर्गत केवल उत्पादन प्रविधि निर्माण या खनन सम्बन्धी कार्यों मे लगी हुई कम्पनियों का ही लागत अंकेक्षण कराया जा सकता है। इससे यह भ्रम होता है कि इनके अतिरिक्त अन्य किसी काम मे लगी हुई कम्पनी का लागत अंकेक्षण नही हो सकता । यह सही नहीं है। उपरोक्त परिभाषा यह स्पष्ट करती है कि लागत अंकेक्षण ऐसी किसी भी संस्था का कराया जा सकता है, जहॉं लागत होने की स्थिति हो। इस दृष्टिकोण से यह आवश्यक नही है कि वह संस्था कम्पनी ही हो। एक लाभ के लिए कार्य न करने वाली संस्था में भी लागत अंकेक्षण िका जाना सम्भव है, यदि वहॉं व्यय किया जाता है। ऐसी संस्थाओं में व्यय को नियन्त्रित करने तथा उसे कम करने व कार्यकुशलता को बढाने के लिए लागत अंकेक्षण बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
  3. इंग्लैण्ड के लागत व प्रबन्ध लेखा संस्थान ने लागत अंकेक्षण की जो परिभाषा दी है तथा जिसे भारत के लागत लेखा संस्थान द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, वह इस प्रकार है: लागत अंकेक्षण लागत लेखों की सत्यता एवं लागत लेखा योजना के अनुसरण की जांच है। उपर्युक्त परिभाषा का विश्लेषण करने से परिव्यय अंकेक्षण के दो अंग प्रकट होते है :-
    1. लागत अंकेक्षण लागत लेखो की सत्यता की जांच है, 
    2. लागत अंकेक्षण लागत लेखा योजना के अनुसरण की जांच है।

Bandey

I am full time blogger and social worker from Chitrakoot India.

3 Comments

Previous Post Next Post