बट्टा किसे कहते हैं?

बट्टा किसे कहते हैं?

ग्राहकों को अधिक क्रय हेतु प्रोत्साहित करने अथवा शीघ्र भुगतान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उनको कुछ छूटे प्रदान की जाती है जिन्हें बट्टा कहते है।

बट्टा के प्रकार

  1. नगद बट्टा 
  2. परिमाण बट्टा
  3. व्यापारिक बट्टा
  4. गैर-मौसम बट्टा

नगद बट्टा -

यह वह नीति है जिसमें विक्रेता ग्राहक को क्रय के समय या निर्धारित अवधि में भुगतान कर देने पर बीजक मूल्य पर एक निश्चित प्रतिशत का बट्टा काटता है। ऐसा बट्टा माल को सस्ता बना देता है तथा विक्रेता को मूल्य समय पर प्राप्त हो जाने से वसुली में समय तथा धन खर्च नहीं करना पड़ता है। पूँजी संकट भी हल होता रहता है।

परिमाण बट्टा - 

यह वह नीति है जिसमें विक्रेता फर्म क्रेता को उसके द्वारा की गई खरीद की मात्रा के अनुपात में बट्टा देती है ताकि अधिकाधिक खरीद करने हेतु क्रेता प्रोत्साहित हो सके। उदाहरण के लिए यदि विक्रेता फर्म यह तय करती है कि प्रत्येक ग्राहक को जो 5,000 रू. का माल एक साथ खरीदेगा यानी एक क्रयादेश के अन्तर्गत खरीदेगा, उसे 3 प्रतिशत बट्टा दिया जावेगा। ऐसी परिमाण बट्टा नीति को ‘असंचयी परिमाण बट्टा नीति’ कहते हैं। ऐसी नीति में जो क्रेता निर्धारित मात्रा से कम का क्रयादेश देता है, उसे यह बट्टा नहीं दिया जाता है। इसके विपरीत यदि विक्रेता थोड़ी मात्रा में क्रय करने पर कम दर से तथा अधिक मात्रा में क्रय करने पर ऊँची दर से बट्टा देने की नीति अपनाता है, तो ऐसी नीति को ‘‘संचयी परिमाण बट्टा नीति’’ कहते हैं। इस नीति में बट्टा दरें इस रखी जा सकती है-

क्रय परिमाणबट्टा
2000 रू. तककोई बट्टा नही
2,001 रू. से 5000 रू. तक3 प्रतिशत बट्टा 
5,001 रू. से 10,000 रू. तक5 प्रतिशत बट्टा
10,001 रू. से 20,000 रू. तक7 प्रतिशत बट्टा 
 20,001 से ऊपर10 प्रतिशत बट्टा

व्यापारिक बट्टा - 

यह वह नीति है जिसके अन्तर्गत ‘निर्माता’ द्वारा थोक एवं फुटकर व्यापारियों को अथवा ‘‘थोक व्यापारी’’ द्वारा फुटकर व्यापारियों को उनके ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं व सुविधाओं की क्षतिपूर्ति हेतु सूची मूल्य (स्पेज च्तपबम) पर बट्टा दिया जाता है। ऐसा बट्टा ‘‘कार्यात्मक बट्टा’’ भी कहलाता है। कारण कि क्रेताओं को साख सुविधाएँ देने, अधिक स्टॉक रखने या विज्ञापन कार्य करने आदि की क्षतिपूर्ति के लिए ऐसा बट्टा दिया जाता है।

गैर-मौसम बट्टा - 

यह वह नीति है जिसमें गैर-मौसम में क्रेताओं द्वारा की जाने वाली खरीद पर बट्टा दिया जाता है। व्यवहार में, सर्दी में पंखे, कूलर या रेफ्रीजरेटर खरीदने पर बट्टा दिया जाता है। इसी प्रकार, गर्मियों में गर्म कपड़े या ऊन खरीदने पर बट्टा दिया जाता है।

Bandey

मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता (MSW Passout 2014 MGCGVV University) चित्रकूट, भारत से ब्लॉगर हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post