रियो सम्मेलन क्या है ?

ब्राजील के रियोडी जैनीरो शहर में 3 से 14 जून, 1992 तक संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ‘पर्यावरण एवं विकास सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। यह बहुत ही महत्वपूर्ण सम्मेलन था। इसकी महत्ता के कारण के कारण ही इसे ‘पृथ्वी सम्मेलन’ के नाम से भी जाना जाता है। 

इस सम्मेलन में विश्व के 170 राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में पर्यावरण से सम्बन्धित समस्याओं; जैसे- वन की कमी, ग्रीन हाउस प्रभाव, ओजोन परत का विघटन, बढ़ती जनसंख्या, ईंधन की कमी, प्रदूषण की रोकथाम आदि पर चर्चा हुई। इसकी मुख्य कार्य योजना में 21 वीं सदी की स्थिति केन्द्रित की गई। 

इस सम्मेलन का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा यह था कि विकसित देश अपनी आय का 0.7 प्रतिशत ‘पर्यावरण कोश’ में जमा कराये जिससे अन्य देशों के पर्यावरण समस्याओं के हल में आर्थिक कमी न आने पाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post