Web Browsers, वेबसाइड्स एक कम्प्यूटर प्रोग्राम है जो कि Graphical User Interface के साथ मौजूद रहता है जिसका कार्य WWW पर मौजूद HTML files को दिखाना होता है। जब भी हम इंटरनेट पर कुछ भी खोजते हैं, ब्राउज़र HTML में लिखे गए एक वेब पेज को लोड करता है, जिसमें text, link, image और अन्य आइटम जैसे Style sheet और Javascript function शामिल हैं।
दूसरे शब्दों में कहें तो यह इन्टरनेट और वेब पेज के बीच की लिंक है और यह Gateway की तरह काम करता है। उन्हें वेब ब्राउजर कहतें हैं। वेब ब्राउजर का मुख्य उद्देश्य वेब पेजों के कोड, टेक्स्ट, ग्राफिक्स तथा अन्य गुणों को जिससे उन्हें डिजाइन किया गया है, की खोज करना व अनुवाद करना है।
वेब ब्राउज़र का आविष्कार
पहला वेब ब्राउज़र WorldWideWeb का आविष्कार वर्ष 1990 में टिम बर्नर्स-ली (Tim Berners-Lee) ने किया था। सन् 1990 में वर्ड वाइड वेब की खोज की, जिसे दुनिया का प्रथम ब्राउजर भी माना जाता है। इसके माध्यम से Web pages को देखने का तरीका प्राप्त हुआ। बाद में इसका नाम बदलकर नेक्सस (NEXUS) रख दिया गया।1992 में Stanford Linear Accelerator Center, Stanford University ने मे MidasWWW ब्राउजर को developed किया। जो सिर्फ Unix operating systemपर कार्य करता था एवं वह केवल टेक्स्ट डाटा ही प्रस्तुत कर सकता था। 1992 में इस ब्राउजर का Best version Lynx के नाम से आया लेकिन वह भी Pictures, video or graphics data को प्रस्तुत नहीं कर सकता था। Nexus से केवल Text रूप में मौजूद Web pages को ही खोजा जा सकता था। इसीलिए इन्टरनेट के प्रति रूचि रखने वालों व प्रयोग करने वालों की संख्या बहुत कम थी। इसी कमी को दूर करने के लिए मोज़ैक ग्राफिकल ब्राउजर की खोज 1993 में NCSA, इलोनियस विश्वविद्यालय के जोसफ हार्डन एवं डेव थाम्पसन ने की थी। ग्राफिकल इन्टरफेस की सहायता से Web pages को खोजना व अगले पेज पर जाना व सभी पेज पर ग्राफिक्स को प्रदर्शित कर पाना सरल हो गया। साथ ही इन्टरनेट प्रयोग करना अधिक आनंददायक हो गया। सबसे महत्वपूर्ण यह था कि बिना किसी अधिक तकनीकी जानकारी के भी इन्टरनेट का प्रयोग होने लगा।
मोजै़क ब्राउजर की सफलता को देखते हुए मार्क एन्डरसन और जिम क्लार्क दोनों मिलकर इसे और विकसित किया और इसका नाम बदलकर नेटस्केप नैवीगेटर रख दिया। नेटस्केप नैवीगेटर का Authentic version दिसम्बर 1994 में तैयार किया गया। यह ब्राउजर काफी प्रसिद्ध हुआ, लेकिन 2002 के आते-आते इसके यूजर कम होते गये व 2007 में इसकी निर्माता कम्पनी AOL ने इसका निर्माण बन्द कर दिया।
कुछ लोकप्रिय वेब ब्राउजर
Google Chrome, Microsoft Edge, Mozilla Firefox, Safari कुछ लोकप्रिय और सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले वेब ब्राउज़र हैं।माइक्रोसाफ्ट इन्टरनेट इक्सप्रोलेरर (Microsoft internet explorer )
Windows operating system पर कार्य करने वाले ब्राउजर को माइक्रोसाफ्ट ने 1995 में डिवेलप किया। माइक्रोसाफ्ट हर वर्ष इसके नये-नये संस्करण (Version) भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए डिवेलप करता रहता है। माइक्रोसाफ्ट कम्पनी ने इसे विन्डोज ओपरेटिंग सिस्टम के साथ निर्मित कराया। इसका Updated version Microsoft internet explorer 11 है जो कि वर्ष 2013 में प्रस्तुत किया गया था।
मोजिला फायरफाक्स (Mozilla Firefox)
मोजिला फायरफाक्स नाम मोजिला है। मोजिला वर्ष 2002 में प्रस्तुत किया गया तथा एक साल मे ही यह
सबसे अधिक प्रयोग किये जाने वाला ब्राउजर हो गया था। यह फ्री ब्राउजर है। इसका Updated version 3.6.6
है जो कि वर्ष 2016 में आया था। अमरिका के साफ्टवेयर इन्जीनियर ब्लेक आरोन राॅस एवं डेव हयात ने मोजिला फायरफाक्स को डिवेलप किया था।
एप्पल सफारी (Apple Safari)
स्टीव आक्स ने 2003 में एप्पल के लिए एक ब्राउजर को डिवेलप किया जिसे सफारी (Safari) नाम दिया गया। Safari सिर्फ Apple MachineTosh Operating System में ही Use में लाया जा सकता है। यह पहला ब्राउजर है जो कि प्राइवेट ब्राउजिंग की सुविधा देता है। सफारी ही वह पहला ब्राउजर है जो कि Mobile versions के Webpage को Desktop computer पर ब्राउज करने की सुविधा देता है। Safari का use Apple के साथ-साथ Windows operating system में भी किया जा सकता है। इसका Updated version 5.0.6 वर्ष 2011 में आया।
गूगल क्रोम (Google Chrome)
2022 में सबसे अधिक पसंदीदा ब्राउजर गूगल क्रोम है। 77% उपकरणों में, Google Chrome का उपयोग किया जाता है। इसे गूगल ने वर्ष 2008 में विंडोज के लिए विकसित किया था। बाद में इसे macOS, Linux, Android, iOS ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल किया गया। यह एक बहुत ही विश्वसनीय ब्राउज़र है और 47 भाषाओं में उपलब्ध है। Google Chrome सभी के लिए बहुत आसान और निःशुल्क है। क्रोम 64.0, क्रोम ब्राउजर का सबसे Latest version है जो अक्टूबर 2017 में प्रस्तुत किया गया है। यह ब्राउजर सुरक्षा के साथ-साथ सहजता प्रदान करता है। इस ब्राउजर में एक साथ कई वेब पेज को प्राप्त किया जा सकता है। ये फिशर्स एवं मलवेयर वायरस से सुरक्षित रखता है। Google chrome bookmarking तथा Synchronization जैसे सुविधाएं देता करता है। इस ब्राउजर का यूजर फ्रेंडली इंटरफेस है।
ओपेरा (Opera)
ओपेरा ब्राउजर को नार्वे की नार्वेगियन टेलीकम्यूनीकेशन्स कम्पनी (टेलीनार) ने 1994 में विकसित किया था। ओपेरा ब्राउजर ने ही सबसे पहले स्पीड डायल सुविधा उपलब्ध करायी थी। इसका सबसे Updated version 48 है यह 2017 में प्रस्तुत किया गया। मोबाइल फोन्स पर प्रयोग के लिए Opera Mobile Classic Edition विकसित किया गया है। Opera Mini भी मोबाइल फोन में यूज किये जाने वाला सबसे छोटा व तेज मोबाइल ब्राउजर है।