Dandruff किसे कहते हैं?

कफ और वायु के प्रकोप से जब बालों का स्थान (त्वचा) कठोर, रूखी हो जाती  है, कभी-कभी त्वचा फटी सी हो जाती है तथा त्वचा से सूखी भूसी के समान परतें टूटकर गिरती है तो इस रोग को (डैंड्रफ) Dandruff कहते हैं। 

Dandruff के घरेलू उपाय

कोदो धान (मंडुवा) के क्षार या राख को जल में घोलकर उस घोल से शिर को धोना चाहिए निरंतर तीन दिनों तक उक्त घोल से शिर धोकर चौथे दिन खट्टी छांच्छ से शिर धोना चाहिए तथा पांचवे दिन से पुनः कोदो धान राख से शिर धोकर किंशुक पत्रादि तैल से शिर पर अभ्यंग करना चाहिए। छांछ के स्थान पर आंवला चूर्ण के घोल से भी शिर को धो सकते हैं। लगभग तीन सप्ताह तक उक्त क्रम चलाने से Dandruff समाप्त हो जाता है तथा बाल भी चमकदार हो जाते हैं। किंशुक पत्रादि तैल के स्थान पर नारियल तैल में बने आंवला तैल का प्रयोग किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post