फायरवॉल क्या है और इसके उपयोग क्या है?

जिस प्रकार हम सभी मनुष्य का जीवन एक सुरक्षा के घेरे में है, जिसकी वजह से हम चैन की सांस ले रहे है। उसी प्रकार कम्प्यूटर, मोबाइल को भी वायरस तथा मालेवेर से बचा कर रखना जरूरी है जिससे डाटा किसी अन्य व्यक्ति के हाथ ना लग सके । इसे फायर बालस कहते है। फायरबाॅल्स कम्प्यटर को सुरक्षित रखने की एक व्यवस्था है जो सभी तरह के कम्प्यूटर और उसके नेटवर्क को घुसपेठियों, हैकरस, और माॅलवेयर से बचा कर रखता है। फायरबालस हमारे कम्प्यूटर को आक्रामक साफटवेयर से बचाती है जो चुपके से हमारे कम्प्यूटर में घुसकर और हमारी व्यक्तिगत सूचना तथा डिटेलस उस व्यक्ति तक पहुंचा देती हे। उदाहरण के लिए जब हम कम्प्यूटर पर इन्टरनेट से फाइल डाऊनलोड करते हैं तो बेकार अनवान्टिड फाइलों को आने से रोकता हे। यह केवल उन्हीं चीजों को अन्दर आने देती है जिनको यूजर परमीशन देता है। फायर बाल्स साफटवेयर तथा हार्डवेयर दोनो प्रकार से उपलब्ध है। हार्डवेयर फायरबालस आजकल सभी राऊटर में पहले से ही मौजूद होते है जिसका उद्देश्य होता है एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में जाने से वायरस को रोकना। जैसे मान लीजिए एक कमरे में 10 कम्प्यूटर एक ही नेटवर्क से जुड़े है और वहाँ पर जिस राऊडर या माॅडम का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसमें फायरबाल को एनबेल कर दिया जाए तो जितने भी कम्प्यूटर उस राऊटर से जुड़े हैं उन सभी में अपने आप फायरबाल काम करना शुरु कर देती है।

जब कम्प्यूटर में इन्टरनेट के माध्यम से कार्य किया जायेगा वहाॅं पर फायरबाल कम्प्यूटर को वायरस तथा मालवेयर से सुरक्षित करेगा। कम्प्यूटर से निकला प्रत्येक रिक्वेस्ट एक डाटा पैकेज के फार्म में निकलता है और उसके साथ नेटवर्क का आई डी भी जुड़ा होगा। जब भी सर्वर से उस रिक्वेस्ट का जबाव आता है, तो वही नेटवर्क आई डी उस पैकेट के साथ जुड़कर आता है जिससे फायरवाल को पता लग जाता है कि डाटा सही है। यदि गलती से कम्प्यूटर में वायरस आ जाए तो उस वायरस को कहीं और ना जाने दें। साफटवेयर फायरबाल आजकल नए विन्डो आपरेटिंग सिस्टम में इनबिल्ट होते हे। ये वाई डिफाल्ट आते रहते हे। आप अपनी सैटिंग पर जाकर बदल भी सकते है। इसके अलावा एन्टीवायरस में भी यह मौजूद रहते हे। और अपना काम स्वतः करते रहते है। उदाहरण के लिए जब भी हम अपने कम्प्यूटर में साफटवेयर इन्सटाॅल करते हैं तो फायरबाल्स यूजर से अनुमति मांगता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post