भारत में प्रमुख बॉक्साइट उत्पादक क्षेत्र

एल्यूमीनियम के अयस्क (आक्साइड) को बाॅक्साइट कहा जाता है। बाॅक्साइट में एल्यूमिनियम आक्साइड का प्रतिशत 50 से 68 के मध्य मिलता है। बाॅक्साइट से प्राप्त एल्यूमिनियम एक बहुउपयोगी अलौह धातु है, जिसका उपयोग वाहनों, विद्युत यन्त्रों, रासायनिक उद्योग, सैनिक हथियार, शस्त्र तथा टेलीफोन के तारों के निर्माण के लिए किया जाता है।

भारत में बाॅक्साइट उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र

बाॅक्साइट उत्पादन की दृष्टि से ओडिशा (38.4 प्रतिशत), महाराष्ट्र (17.8 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (12 प्रतिशत), झारखण्ड (5 प्रतिशत), गुजरात (7.2 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (3.5 प्रतिशत), तथा तमिलनाडु (1.0 प्रतिशत) राज्य  हैं। इन राज्यों द्वारा सन् 2010-11 में देश का लगभग 70 प्रतिशत बाॅक्साइट उत्पादित किया गया। कर्नाटक, गोआ, उत्तरप्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर बाॅक्साइट उत्पादन के दूसरे राज्य हैं।

भारत में बाॅक्साइट उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र



(1) ओडिसा - बाॅक्साइट के भंडारण और उत्पादन में देश का प्रथम राज्य है। यहाँ देश के 52.0 प्रतिशत बाॅक्साइट भण्डार संचित हैं और यह देश के बाॅक्साइट उत्पादन में पहला  स्थान (38.4 प्रतिशत) पर हैं यहाँ 300 किमी. लम्बी तथा 40-100 किमी. चौड़ी और 950-1300 मीटर गहरी ही बाॅक्साइट की पेटी कालाहांडी तथा कोरापुट जिलों से लेकर आन्ध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जिले तक विस्तृत है। 

(2) महाराष्ट्र - महाराष्ट्र का दूसरा स्थान है। यहाँ लगभग 27 प्रतिशत बाॅक्साइट के जमाव निहित है। जबकि यहाँ से देश का बाॅक्साइट उत्पादन होता है। रायगढ़, सातारा, रत्नागिरी, कोल्हापुर तथा सिंधुदुर्ग राज्य के बाॅक्साइट उत्पादक जिले हैं। महाराष्ट्र में मिलने वाले बाॅक्साइट में एल्यूमिना का प्रतिशत 50 से 85 मिलता है।

(3) छत्तीसगढ़ - दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, सरगुजा और बस्तर जिलों में बाॅक्साइट के भण्डार है। सरगुजा का मैनपाट बाॅक्साइट का मुख्य उत्पादक क्षेत्र है। 

(4) गुजरात - बाॅक्साइट उत्पादन में गुजरात का देश में चतुर्थ स्थान (6.8 प्रतिशत) है। गुजरात में बाॅक्साइट के लगभग 23.7 करोड़ मी. टन के प्रमाणित संचित भण्डार हैं। यहाँ छेड़, कच्छ, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़ तथा अमरेली जिले बाॅक्साइट के प्रमुख उत्पादक जिले हैं। खेड़ा जिले का कपदवंज व वम्बास डूगरी क्षेत्र तथा कच्छ जिले का माण्डवी, भुज, नखराना व अंजर क्षेत्र बाॅक्साइट उत्पादन में उल्लेखनीय हैं।

(5) मध्य प्रदेश - यहाँ बाॅक्साइट के संचित भण्डारों की मात्रा लगभग 30 करोड़ मी. टन है। मध्यप्रदेश में बाॅक्साइट उत्पादन के तीन प्रमुख क्षेत्र हैं - (प) अमरकंटक - बालाघाट क्षेत्र (शहडोल, अनूपपुर, मण्डला तथा बालाघाट जिले)। कटनी - निमाड़-जबलपुर क्षेत्र, शिवपुरी तथा गुना जिले।

(6) झारखण्ड - झारखण्ड में लगभग 14.6 करोड़ मी. टन बाॅक्साइट के प्रमाणित संचित भण्डार हैं। सन् 2010-11 में झारखण्ड में देश का 5.0 प्रतिशत बाॅक्साइट उत्पादित किया गया है।  बाॅक्साइट उत्पादित जिलों में राँची तथा पलामू हैं। राँची जिलें में बाँगरु पठार, जमीरापत तथा पाखरापत क्षेत्र तथा पलामू जिले में नेत्रहाट क्षेत्र से बाॅक्साइट का उत्पादन प्राप्त होता है।

(7) तमिलनाडु - तमिलनाडु राज्य में लगभग 3 करोड़ मी. टन है। तमिलनाडु राज्य में उत्पादित बाॅक्साइट का 45 से 50 प्रतिशत एल्यूमिना मिलता है।

(8) कर्नाटक - कर्नाटक में बाॅक्साइट के भण्डार लगभग 1.0 करोड़ मी. टन के हैं। राज्य के बाॅक्साइट उत्पादक जिलों में बेलगाँव जिला है। इस जिले के स्थित कारले पहाडि़याँ, नावगी पहाडि़याँ, किखले क्षेत्र तथा जम्बोती क्षेत्र बाॅक्साइट खनन के प्रमुख क्षेत्र है।

Tags:  bharat mein pramukh Bauxite utpadak kshetra, bauxite utpadak kshetra

Post a Comment

Previous Post Next Post