रेडियो का आविष्कार किसने और कब किया

रेडियो का आविष्कार इटली के एक इंजीनियर मार्कोनी ने 12 दिसम्बर 1901 को किया था। स्टूडियो में माइक्रोफोन के सामने बोलने से ध्वनि की तरंग माइक्रोफोन के परदे से टकराकर उस पर कंपन उत्पन्न करती है। उसी कंपन के कारण माइक्रोफोन की विद्युत धारा में उतार-चढ़ाव होता है। अब एक विशेष यंत्र के माध्यम से विद्युत की रेडियो तरंगें उत्पन्न की जाती हैं। यह तरंगें बिना किसी सहारे के तीव्र गति से वायुमण्डल में व्याप्त हो जाती है इसका वेग 300000 किलोमीटर प्रति सैकण्ड होता है। सुनने वाले का रेडियो एक विशेष तरंगों को चुनकर उसमें से संदेशवाहक तरंगों को अलग कर देता है यह तरंगें प्रसारित होकर रेडियो के लाउडस्पीकर में पहुंचती है। यह लाउडस्पीकर वैसी ही ध्वनि जैसी स्टूडियो से चली थी, पैदा कर देती है।

निश्चित ही रेडियो का आविष्कार बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ जिससे विश्व की संचार व्यवस्था में एक नया मोड ला दिया। उसकी इस प्रवृत्ति का आविष्कार है टेलीविजन-यह आविष्कार सबसे पहले स्काॅटलैंड के एक महान वैज्ञानिक जाॅन बेयर्ड ने 1922 ईस्वी में किया था टेलीविजन में भी रेडियो तरंगों का ही व्यवहार होता है।

रेडियो का आविष्कार किसने और कब किया



Post a Comment

Previous Post Next Post