राजकुमारी अमृत कौर का जीवन परिचय

राजकुमारी अमृत कौर का जीवन परिचय
राजकुमारी अमृत कौर 

राजकुमारी अमृत कौर का जन्म 2 फरवरी 1889 को लखनऊ में हुआ था। आप पंजाब की एक रियासत कपूरथला की राजकुमारी थी। 1930 में वे अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की सचिव बनी। 1931 से 1933 तक महिला संघ की अध्यक्ष रही। 1938 में वे अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की अध्यक्ष चुनी गई। 16 वर्ष तक महात्मा गांधी की सचिव भी रही। 1945 में लंदन में यूनेस्को सम्मेलन में और 1946 में भारतीय शिष्ट मण्डल के सदस्य के रूप में यूनेस्को के सम्मेलन में उन्होंने भाग लिया। 

भारत के स्वतंत्र होने पर राजकुमारी अमृतकौर देश की पहली स्वास्थ्य मंत्री बनी। 1947 से 1957 तक केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद पर सुशोभित रही। उन्होंने इस पद पर रहते हुए आल इंडिया इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना में आस्ट्रेलिया, अमरीका, स्वीडन और पश्चिमी जर्मनी से आर्थिक एवं तकनीकी सहायता प्राप्त की। गांधी जी की प्रेरणा से वे भारतीय स्वतंत्रता से पूर्व कांग्रेस में शामिल हो गई थी। उन्होंने नमक सत्याग्रह, भारत छोड़ो आन्दोलन में भाग लिया और वे गिरफ्तार हुई। उन्होंने स्त्रियों की सामाजिक स्थिति में सुधार के भी महत्वपूर्ण प्रयास किये। वे स्त्रीशिक्षा की समर्थक थी। 

राजसी वातावरण में पालन पोषण होने के उपरान्त भी वे गांधीजी के सीधे सादे जीवन को पंसद करती थी और उन्होंने अपने जीवन में यही रास्ता अपनाया। 6 फरवरी 1964 को नई दिल्ली में उनका निधन हो गया।

1 Comments

  1. This is the only extent of the interactivity with game machines; there isn't a|there is not any} actual game to be performed. However, NPCs appear find a way to|to have the ability to} play the sport, as Looker protests when the machine he's at displays "Game over". You can win every so often, but don't go 온라인카지노 in expecting to win and surprise why a game paid out so nicely yesterday and right now there's be} nothing. Emotions are key, be relaxed, be alert, and take your time to be sensible, you've got got} a good probability of successful. truly have} withdrawn cash in final few|the previous few|the previous couple of} months; that is pretty good so that it may be} carried out. The opinions of Jungle Jim to me are what truly have} been saying all along as nicely.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post