सुख क्या है? इस प्रश्न का कोई सर्वमान्य एवं सुनिश्चित उत्तर देना अत्यंत
कठिन है। यद्यपि हम सभी अपने जीवन में सुख का अनुभव करते है तथा उसे दुःख से
भिन्न भी मानते है लेकिन जब इसे परिभाषित करने का मौका आता है तो हमें कठिनाई
का सामना करना पड़ता है। सामान्यतः ‘‘शारीरिक पीड़ा तथा मानसिक कष्ट के अभाव
को दुख कहा जा सकता है।’’ सुख की यह परिभाषा निषेधात्मक है क्योंकि इसमें सुख
को केवल दुःख के अभाव के रूप में समझा गया है। सुख को वांछनीय अनुभूति के रूप
में भी स्वीकार किया है।
सुख को जीवन का आनन्द नहीं माना जा सकता है यद्यपि
दोनों ही मूलतः संतोष देने वाली अनुभूतियाँ हैं। इन्द्रिय संवेदनों एवं प्राकृतिक इच्छाओं
के पूर्ण होने पर उत्पन्न अनुभूति, सुख कही जा सकती है जबकि आनन्द का सम्बन्ध
मनुष्य की प्राकृतिक शारीरिक इच्छाओं की अपेक्षा उसके मानसिक, बौद्धिक पक्ष से
अधिक होता है। इसलिए आनन्द, सुख की अनुभूति की तुलना में कम तीव्र लेकिन
स्थायी अनुभूति है।
Tags:
सुखवाद
Whether on the certificates or diploma degree, our CNC machine coaching offers students an intensive understanding of the manufacturing processes, supplies, and manufacturing arithmetic. You’ll also achieve competence in technical drawings, specs, and computer-aided machining. Perhaps most significantly, you’ll also acquire sensible experience with fashionable CNC applied sciences. Today’s design and mechanical elements for CNC systems are extremely automated – unlike to|not like} the old, dangerous, manufacturing facility machines you’d think of back in the day. The parts’ mechanical dimensions are defined using computer-aided design software program, after which translated into american standard toilet replacement parts manufacturing directives by computer-aided manufacturing software program. Therefore, it is important to|it could be very important|you will want to} have educated CNC machinists and programmers in the industry to operate this high-tech equipment.
ReplyDelete