यांत्रिकीकरण क्या है?

यांत्रिकीकरण का अर्थ है यंत्रों का उपयोग। जिन कार्यों को अपने हाथ से करते थे, उन्हें यंत्र की सहायता से करना यांत्रिकीकरण है। प्रारंभ में सिर पर बोझ ढोते थे, बाद में गोल पहिए की गाड़ी हाथ से खींचने लगे, इसके बाद भाप, पेट्रोल, डीज़ल इंजिन और बिजली की मोटर से गाड़ी चलाई जाने लगी। इस यंत्रीकरण से सभ्यता का विकास तेज़ी से हुआ, आर्थिक प्रगति हुई और जीवन स्तर बेहतर हुआ। वास्तव में यांत्रिक साधनों के उपयोग से कई लाभ हैं। मनुष्य का श्रम बचता है, काम अधिक मात्र में और तीव्र गति से होता है। उचित साधनों के उपयोग से कई परिणाम प्राप्त हो सकते हैं; जैसे- वाष्प शक्ति से औद्योगिक क्रांति का सूत्रपात हुआ, रेलगाड़ी का प्रचलन हुआ, पेट्रोल से यातायात सस्ता और सुगम हुआ, बिजली से लघु और भारी उद्योग लगे, इलेक्ट्राॅनिकी से सूचना प्रौद्योगिकी का विकास हुआ और संचार क्रांति का सूत्रपात हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post