यूनिकोड क्या है ?

यूनिकोड एक अंतर्राष्ट्रीय मानक है जो प्रत्येक अक्षर के लिए एक विषेश नंबर प्रदान करता है, चाहे कोई भी प्लेटफॉर्म हो, चाहे कोई भी प्रोग्राम हो, चाहे कोई भी भाषा हो। 

यूनिकोड को सक्रिय करना: कंप्यूटर पर हिंदी के प्रयोग के लिए पहली आवश्यकता यूनिकोड को सक्रिय करने की होती है। यूनिकोड एनकोडिंग को सक्रिय करते ही कंप्यूटर किसी भी भाषा में काम करने के लिए सक्षम हो जाता है। यूनिकोड विंडोज-2000 एवं उससे ऊपर वर्जन वाले कंप्यूटरों में उपलब्ध रहता है, केवल इसे सक्रिय (एनेबल) करने की आवश्यकता होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post