गुट निरपेक्ष आंदोलन के 6वां शिखर सम्मेलन कहां हुआ था ?

गुट निरपेक्ष आंदोलन का 6वां शिखर सम्मेलन हवाना (क्यूवा) में 3 सितम्बर 1979 में क्यूबा के राष्ट्रपति डॉ. फिदेल कास्त्रों ने अमरीकी विरोधी भाषण के साथ प्रारंभ किया। लगभग इसमें 95 देशों ने भाग लिया। यह प्रथम सम्मेलन था जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री का स्थान रिक्त रहा।

इस सम्मेलन में विचित्र भाषण डॉ. फिदेल द्वारा दिया गया जो अंतर्विरोधी से भरा हुआ था। उन्होंने कहा हमारा देश मार्क्सवादी सिद्धान्तों में विश्वास करता है पर कभी भी अपने विचार और नीतियां गुट निरपेक्ष देशों पर थोपने का प्रयत्न नहीं करेगा। उन्होंने फूट डालने और शासन करने वाली नीतियों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने इस बात पर प्रसन्ता व्यक्त की कि पाकिस्तान भी गुट निरपेक्ष देशों की लाइन में आ गया। 

हवाना सम्मेलन के घोषणा-पत्र में इन बिन्दुओं पर विचार किया गया। ‘
  1. निर्गुट राष्ट्रों से अपनी स्वतन्त्र विदेश नीति एवं एकता के लिए एकजुट रहने को कहा। 
  2. तेल निर्यातक देशों से अपील की गई की वे दक्षिण अफ्रीका को तेल निर्यात न करें। 
  3. सभी गुट निरपेक्ष देशों से अपील की गई की वे दक्षिण अफ्रीका के अश्वेत छापामार युद्ध का समर्थन करें 
  4. मिश्र को निलंबित करने के लिए कई घंटों बहस चली साथ ही मिश्र और इजराइल के बीच हुए कैम्प डेविड समझौते की निंदा की गई। 
  5. नस्लवाद, उपनिवेशवाद, साम्राज्यवाद, विदेशी प्रभुत्व, विदेशी कब्जे और हस्तक्षेप एवं चौधराहट के विरूद्ध संघर्ष से स्वाभाविक सम्बन्ध है। 
इस सम्मेलन में विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। विशेषकर तेल निर्यात करने वाले विकासशील देशों की ऊर्जा सम्बन्धी समस्याओं पर बहुत गंभीरता पूर्वक विचार हुआ।

Bandey

I am full time blogger and social worker from Chitrakoot India.

Post a Comment

Previous Post Next Post