गुट निरपेक्ष आंदोलन का तृतीय शिखर सम्मेलन कहां हुआ था ?

गुट निरपेक्ष आंदोलन का तृतीय शिखर सम्मेलन सितम्बर 1970 में जाम्बिया की राजधानी लुसाका में तृतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में 65 राज्यों ने भाग लिया जिनमें 53 पूर्ण सदस्य तथा 12 प्रेक्षक देश थे। इस सम्मेलन में पश्चिमी एशिया के बारे में एक निश्चित मत प्रकट किया गया। पश्चिमी एशिया के बारे में रखे गये प्रस्ताव में केवल अरबों के पक्ष का समर्थन ही नहीं अपितु हमलावर इजराइल की आवश्यकता पड़ने पर बायकाट करने तथा नाकाबंदी तक करने की बात कही गई अमरीकी फौजों तथा अन्य फौजों को वियतनाम से हटाने की सिफारिश की गई। दक्षिण अफ्रीका से उपनिवेश के सन्दर्भ में बात की गई और दक्षिण अफ्रीका से अनुरोध किया गया कि वह अपने ऊपर से हवाई जहाज जाने दे। 

सन् 1970 के दशक के लिए गुट निरपेक्ष राष्ट्रों के बीच एक योजना स्वीकार की गई इस सम्मेलन में यह सुझाव आया था कि गुट निरपेक्ष देशों का एक स्थायी संगठन बनाया जाए जिसका एक सचिवालय भी हो। इस सुझाव को नामंजूर कर दिया गया। क्योंकि गुट निरपेक्ष देश गुटबंदी के खिलाफ थे और इस प्रकार संगठित होने का अर्थ होता है - तृतीय विश्व गुट का गठन।

Bandey

I am full time blogger and social worker from Chitrakoot India.

Post a Comment

Previous Post Next Post