पारसी धर्म के संस्थापक कौन थे ?

पारसी धर्म के संस्थापक जरत्रास्ट को माना गया है । इसकी उत्पत्ति ईसा पूर्व 600 वर्ष पूर्व ईरान में हुआ। पारसी धर्मावलम्बियों की संख्या अधिकांशतः महाराष्ट्र में है जो कि कुल जनसंख्या का 6.43 प्रतिशत है । पारसी धर्म में ईश्वर को होरमज्द कहा जाता है । हिन्दू धर्म की धार्मिक पुस्तक वेद की तरह इनकी धार्मिक पुस्तक अवेस्ता है । ये भी हिन्दू और इस्लाम की तरह होरमज्द को गाॅड मानते हैं । ये भी यज्ञ अनुष्ठानों को मानते हैं । अग्नि के उपासक हैं । ईसाई धर्म की तरह ये भी सदविचार सर्दकर्म को माना है । 

Post a Comment

Previous Post Next Post