महिला समृद्धि योजना क्या है महिला समृद्धि योजना की विशेषताएं

महिला समृद्धि योजना का शुभारम्भ प्रदेश में महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर, 1993 से हुआ ।

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं में आर्थिक स्वावलम्बन, आत्म विश्वास एवं बचत की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना तथा उनके द्वारा कमाई गयी धनराशि को सुरक्षित रखना है ।

महिला समृद्धि योजना  की विशेषताएं

1. कोई भी ग्रामीण वयस्क महिला ( 18 वर्ष या उससे ऊपर की आयु) अपने स्थानीय ग्रामीण डाकघर में खाता खोल सकती है । खाता उसी डाककर में खोला जायेगा, जिस डाकघर से जमाकर्ता के गाँव की डाक बंटती हो। घरेलू महिला भी खाता खोल सकती है ।

2. अपनी आयु एवं पते का प्रमाण ग्रामीण महिला स्वयं ही देगी जो कि मान्य होगा।

3. न्यूनतम धनराशि चार रुपये से खाता खोला जा सकता है । धनराशि किश्तों में अथवा एक मुश्त भी जमा की जा सकती है। वर्ष में अधिकतम रु0 300 जमा किये जा सकते हैं।

4. जमा धनराशि पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रोत्साहन धनराशि 55 प्रतिशत की दर से अधिकतम रु0 75 एक वर्ष में दी जायेगी, जो जमाकर्ता के खाते में ही सीधे डाकघर द्वारा अंकित कर दी जायेगी।

5. प्रथम बार धनराशि जमा कर्ता को पासबुक जारी की जायेगी जिसमें जमा की गई धनराशि जमा करने की तिथि, परिपक्वता की तिथि एवं वर्ष के अन्त में जमा धनराशि पर देय प्रोत्साहन की धनराशि का अंकन किया जायेगा |

आहरण

1. किसी कलेडर वर्ष में किसी खाते से दो से ज्यादा आहरण करने की अनुमति नहीं दी जायेगी ।

2. प्रत्येक आहरण की राशि रू0 4 के गुणकों में होगी और वह अधिकतम रु0 20 होगी ।

3. 30 दिन से कम की अवधि के लिए डाकघर में जमा रहने वाली धनराशि पर कोई प्रोत्साहन नहीं दिया जायेगा ।

4. एक वर्ष से पूर्व धनराशि निकाले जाने अथवा समय पूर्व खाता बन्द करने पर प्रोत्साहन, डाकघर में 30 दिन और एक वर्ष से कम अवधि के बीच जमा रहने वाली धनराशि पर 12 प्रतिशत की दर से दिया जायेगा ।

5. किसी जमाकर्ता को खाता खोलने के उपरान्त किसी भी समय इसे बन्द करने का अधिकार होगा, परन्तु उस कलेण्डर वर्ष में दूसरा खाता खोलने की अनुमति नहीं होगी।

स्थानान्तरण एवं नामांकन

1. जमाकर्ता को नामांकन की सुविधा होगी उसके बाद नामित व्यक्ति को धनराशि आहरण की सुविधा होगी।

2. एक डाकघर से किसी दूसरे डाकघर में खाता स्थानान्तरण की किसी भी परिस्थिति में अनुमति नहीं दी जायेगी ।

Bandey

I am full time blogger and social worker from Chitrakoot India.

Post a Comment

Previous Post Next Post