भूटान का संक्षिप्त परिचय

भूटान आर्थिक दृष्टि से बहुत कमजोर राष्ट्र है। इसकी राजधानी थिम्फू है तथा प्रमुख शहर दा—गा-ना–जोंग, पारो, हियांग व देवठांग आदि हैं। इसका - क्षेत्रफल 47000 वर्ग किमी० है जिसमें 1840000 जनसंख्या निवास करती है, जो प्रमुखतः बौद्ध व हिन्दू धर्म को मानते हैं । यहाँ की मुद्रा न्गुलट्रम है। यहाँ की प्रमुख नदियाँ – आमो - चू, वांग- चू, मा-चू आदि हैं। भूटान एक पर्वतीय राज्य है और पर्वतों के बीच घाटियों में बसा हुआ है । "

भूटान से इमारती लकड़ी, गिरी, फल इत्यादि निर्यात किया जाता है तथा कपड़ा, ईधन, फल, मशीनरी, परिवहन, उपकरण आदि आयात किये जाते हैं। भूटान में प्रमुख उत्पादन चावल, मक्का, बाजरा, मोम, कस्तूरी व गोंद आदि है । -

भूटान भारत की उत्तरी सीमा पर पूर्वी हिमालय में स्थित है जो एक छोटा सा देश है। यह सम्पूर्ण क्षेत्र पर्वतीय है तथा उत्तरी भाग समुद्र तल से 7000 मीटर व घाटियाँ 3500 से 4100 मी0 की ऊँचाई पर स्थित हैं । इसका दक्षिणी भाग तराई कहलाता है। भूटान का अधिकांश भाग वनों से घिरा हुआ है। साथ ही बांस के घने वन तथा घास के बिखरे क्षेत्र भी सम्पूर्ण देश में मिलते हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post