अवसरवादिता का अर्थ

अवसर से अभिप्राय है ‘मौके की तलाश' से हैं। मानक हिन्दी कोश के अनुसार, “मौके से फायदा उठाने की प्रवृत्ति" अतः उचित समय देखकर उस समय का फायदा उठाकर लाभ अर्जित करना अवसरवादिता कहलाता है । आज प्रत्येक व्यक्ति में अवसरवादिता की प्रवृत्ति किसी-न-किसी रूप में विद्यमान है ।

संक्षिप्त हिन्दी शब्द सागर में अवसर का पर्याय 'संयोग', 'देवयोग', ‘मौका’, ‘इतफाक’, ‘समयकाल’, ‘अवकाश’ तथा 'फुरसत' । "

अवसरवादी अर्थात अवसरवाद सिद्धान्त को मानने वाला । नालन्दा विशाल शब्द सागर “जैसा समय हो वैसी ही बातें करने वाला | स्वार्थी अपनी ही बात करने वाला । " अनुसार,

व्यावहारिक रूप में अपने व्यक्तिगत लाभ-हानि को दृष्टिगत रखकर दूसरे मनुष्य को हानि-पहुँचाकर भी प्रत्येक अवसर से लाभ उठाने की मनोवृत्ति अवसरवादिता कहलाती है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post